ग्राम समाचार गोड्डाः-शनिवार को अपने कार्यालय में गोड्डा के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत कमरा डोल पहाड़ी झाड़ी के पास अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को धर दबोचा गया।घटना शुक्रवार की बताई जाती है।घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिली गुप्त सूचना की पोड़ैया हट थाना अंतर्गत ग्राम कमरा डोल के पहाड़ी झाड़ी के पास तीन-चार अपराध कर्मियों के द्वारा मोटरसाइकिल लगाकर अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं।सूचना के सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उनके द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था।गठित विशेष टीम का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक कर रहे थे तथा टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह एवं पोड़ैयाहाट प्रभाग के पुलिस निरीक्षक विनोद सिंह पोड़ैया हाट के थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ठाकुर सहित थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।छापामारी के दौरान पुलिस को देखते ही अपराध की योजना बना रहे अपराध कर्मी भागने लगे।गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे दो अपराधी क्रमशः दुमका जिलाअंतर्गत हटिया रोड दुर्गा मंदिर हंसडीहा के विनोद सिंह का बेटा गौतम कुमार सिंह उर्फ विशाल तथा हंसडीहा थाना अंतर्गत बमन खेता निवासी श्याम सुंदर यादव का बेटा इंदल यादव को पकड़ लिया गया तथा दो अन्य अपराधी जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।दोनों की तलाशी के दौरान इंदल यादव के कमर में खोसा हुआ एक देसी कट्टा और गौतम कुमार के पैंट के दाएं पॉकेट से 8 एमएम का तीन जिंदा गोली एवं बाॅये पॉकेट से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से काले रंग का बिना नंबर का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अपराध कर्मियों द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि यह सभी मिलकर गोड्डा जिला अंतर्गत अपराध की घटना कारित करने की योजना बना रहे थे।साथ ही यह भी बताया कि यह पूर्व में भी पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल एवं मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है।गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने अन्य दो भागे अपराधकर्मी का नाम क्रमशः जयकांत यादव,पिता देव नारायण यादव,साकिन बमनखेता,थाना हंसडीहा और पिंटू कुमार,पिता का नाम ना मालूम,घर- लालपुर,थाना- सरैयाहाट दोनों जिला दुमका का नाम बताया।गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।पूर्व में पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 33/2020 दिनांक 21/3/2020 धारा 379 के तहत मामला दर्ज है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 38/20 दिनांक 27/03/2020 धारा 414/34 भादवी एवं 25 (1-बी) (ए) /26 (॥) 35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है
॥ भुपेन्द्र कुमार चौबे (पथरगामा) गोड्डा॥

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें