ग्राम समाचार, बांका। नोबेल कोरोना वायरस को लेकर इस समय संपूर्ण देश में लॉक डाउन की स्थिति है। स्थानिक आयुक्त, बिहार भवन,नई दिल्ली द्वारा सूचित किया गया है कि बिहार के वैसे अप्रवासी श्रमिक, जो देश के अंदर किसी अन्य राज्यों में इस संकटकालीन समय में फंसे हुए हैं, उन्हें सभी प्रकार की आवश्यक सहायता एवं सहयोग तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने हेतु स्थानिक आयुक्त का कार्यालय बिहार भवन नई दिल्ली में 24X7 तीन हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है, जिसपर देश के अंदर किसी अन्य राज्यों में फंसे हुए बिहार के अप्रवासी श्रमिकों/परिजनों के द्वारा तत्काल संपर्क स्थापित किया जा सकता है।यह नंबर निम्नवत है–
1. 011-23792009
2. 011-23014326
3. 011-23013884
निम्न हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार-प्रसार कराना अनिवार्य हैं।
1. 011-23792009
2. 011-23014326
3. 011-23013884
निम्न हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार-प्रसार कराना अनिवार्य हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें