Bhagalpur News:बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर अतिथि शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने कुलपति से की मुलाकात

ग्राम समाचार, भागलपुर। छः माह के बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल आज संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में कुलपति प्रो. (डॉ.) अवधकिशोर राय से मिला। कुलपति से मुलाकात के पश्चात वार्ता के दौरान संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कुलपति से कहा कि हमलोग अपने बकाए मानदेय भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों बार आपके समक्ष गुहार लगा चुके हैं परन्तु, हर बार विभागीय स्तर (शिक्षा विभाग/ वित्त विभाग) से सकारात्मक वार्ता का हवाला देते हुए जल्द भुगतान का आश्वासन देकर बहलाया जाता रहा है। इस बार हमारा स्पष्ट कहना है कि सरकार के यहाँ से राशि आए अथवा नहीं आए उससे हमें कोई लेना देना नहीं है। आगे होली का त्योहार है। उसको देखते हुए तत्काल आंतरिक श्रोत से हमारे मानदेय का भुगतान किया जाय। इस पर कुलपति ने तत्काल प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रामयतन प्रसाद, कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह, वित्त परामर्शी पदमकान्त झा, वित्त पदाधिकारी विजयमल सिंह तथा सीसीडीसी प्रो. (डॉ.) कृष्णमुरारी सिंह के साथ बैठक कर तत्काल आन्तरिक श्रोत से दो माह के मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया। इस बीच उन्होंने विभागीय स्तर से वार्ता का हवाला देते हुए वहां से भी मानदेय की राशि स्वीकृति की जानकारी दी। इस पर संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि विभागीय स्तर से राशि स्वीकृति के पश्चात भी भुगतान होने में लम्बा वक्त लगेगा, अतः तत्काल हमें कम से कम तीन माह के मानदेय का भुगतान किया जाय। इस पर उन्होंने पुनः मानदेय पर पड़नेवाले व्ययभार का आकलन कर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। कुलपति से मिलने गए शिष्टमंडल में डॉ. आनंद आजाद के अलावा डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. शरद राय, डॉ. सर्पराज रामानन्द सागर, डॉ. विश्वनाथ, डॉ अमित कुमार, डॉ. ऋतु कुमारी, डॉ. प्रियतम कुमार, डॉ. फरहत जहाँ, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. निधि कुमारी, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. संजय कुमार रजक, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. विष्णुदेव दास, डॉ. कुन्दन कुमार दुबे, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. रामानन्द रमण शामिल थे।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें