Bhagalpur News:"हमारी समस्या ढूँढ़ते समाधान" विषयक संगोष्ठी आयोजित

ग्राम समाचार, भागलपुर। मानव अधिकार संगठन द्वारा आहुत वैचारिक विमर्श महोत्सव के तहत शनिवार को "हमारी समस्या ढूँढ़ते समाधान" कार्यक्रम का आयोजन संगठन के सभागार में सम्पन्न हुआ। चूंकि कोरोना वायरस के प्रकोप की महामारी से पूरा विश्व पीड़ित है। हमारा भागलपुर भी भयाक्रन्त है, के विषय पर ही वैचारिक विमर्श इस मकसद से आहुत किया गया कि लोगों को इसके संबंध में जागरूक कर इसके बचाव से उन्हें अवगत कराई जाय। संगठन के महासचिव सह सूचनाधिकार कार्यकर्त्ता अजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से भागलपुर भी दहशत में है। इस दहशत का जहाँ एक ओर मास्क और सेनीटायजर बिक्री में कालाबाजारी शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर हमारा नगर निगम साफ सफाई के नाम पर निष्क्रीय है। न तो बीलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है और न ही फोगिंग, जबकि लोगों में यह भी भ्रांति फैली हुई है कि कोरोना वायरस मच्छरों से भी फैलता है, ऐसी स्थिति में नगर निगम को कमर कस कर लोगों को दहशत के माहौल से निजात दिलाने में मदद करनी चाहिए। आज कोरोना वायरस के दहशत का फायदा उठाते हुए सेनीटायजर की काला बजारी करते हुए संबंधितों द्वारा लोगों का भयादोहन किया जा रहा है। वहीं दो प्लाई एवं तीन प्लाई सर्जीकल मास्क की कीमत वास्तविक कीमत से 10 गुना ज्यादा कीमत पर बिक रही है। इतना ही नहीं एन.95 मास्क की कीमत 500से 600 रूपया तक संबंधितों द्वारा ग्राहकों से लिया जा रहा है। जो आज एक गंभीर चिन्ता का विषय है। जय कृष्ण कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के संबंध में एहतीयात ही बचाव वर्त्तमान में सामने आया है। हमें एहतीयात ही बरतना होगा जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। वायरस को लेकर निष्क्रीयता एक चिन्ता जनक विषय है। हमारी सरकार भी इसको लेकर गंभीर हो गई है। कई साकारात्मक कदम उठाए गए हैं। परन्तु आपातकालीन प्रक्रिया तंत्र की क्षमता बढ़ाना आवश्यक है और हमें भी अपने स्तर से इसके खतरे एवं बचाव के लिए बताया जाना आवश्यक है। राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस जनित रोगों से पूरी दुनिया के साथ- साथ हमारी भी बेचैनी बढ़ रही है। व्यक्तिगत स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान जरूरी है, हाथ को साबुन से लगातार अच्छे से धोने की आवश्यकता है, छीकने या खांसने पर मुँह को ढकना जरूरी है, खांसी या बुखार होने पर किसी के सम्पर्क से बचना आवश्यक है, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचने की नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर अजय कुमार मंडल, अभिषेक प्रकाश, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार सिन्हा, पवन कुमार राम, रमेश कुमार, इत्यादि लोगों ने भी अपने -अपने सुझाव दिए। हमारी सतर्कता ही कोरोना वायरस को पराजित कर सकती है। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें