Banka News: 8 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होगा पोषण पखवाड़ा

ग्राम समाचार, बांका।बांका समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय पोषण मिशन, पोषण अभियान के अंतर्गत पूरे देश में 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।

इसका शुभारंभ बांका जिले के उप विकास आयुक्त, बांका द्वारा किया गया। इस दौरान सेविकाओं की पोषण रैली को उप विकास आयुक्त, बांका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें भारी संख्या में सेविकाओं ने भाग लिया। समाहरणालय सभागार बांका में उप विकास आयुक्त, बांका की अध्यक्षता में पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न पदाधिकारी यथा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग,  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,केयर इंडिया के प्रतिनिधि एवं महिला पर्यवक्षिकाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कुपोषण को दूर करने की बिंदु पर भी चर्चा की गई। किशोरी एवं महिलाओं में खून की कमी, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की उचित देखभाल एवं  स्वास्थ्य जांच, प्रसव के 1 घंटे के अंदर स्तनपान की शुरुआत, 6माह तक सिर्फ मां का दूध देना, 6 माह के बाद ऊपरी आहार की शुरुआत करना, संपूर्ण टीकाकरण कराना, शौचालय का उपयोग करना इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

 उप विकास आयुक्त द्वारा अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर एनआरसी भेजने हेतु महिला पर्यवक्षिकाओं को निर्देश दिया गया, साथ ही ICDS-CAS app   पर शत-प्रतिशत  गृह भ्रमण करने, सभी बच्चे की वृद्धि निगरानी करने, VHSND कार्यक्रम आयोजित करने, अन्नप्राशान्न दिवस एवं गोदभराई दिवस की गतिविधियों को आयोजित करने का निर्देश दिया गया। सेमिनार में उपस्थित प्रतिभागियों को कुपोषण दूर करने हेतु आवश्यक  दिशानिर्देश उप विकास आयुक्त,बांका द्वारा दी गई।
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें