ग्रम समाचार, भागलपुर। जिले के गोराडीह स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय एक्जम्लर मॉड्यूल आधारित गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के दौरान गोराडीह प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं को समावेशी शिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षक विनय कुमार और संजीव कुमार ने 40 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने समावेशी शिक्षा पर व्यापक रूप से चर्चा की। चर्चा के दौरान दिव्यांग ता के बारे में बताया गया साथ ही दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षण के माध्यम से कैसे शिक्षित किया जा सकता है उसके बारे में जानकारी दी गई। दिव्यांग बच्चों को वर्ग में कहां किस प्रकार बैठाना है ताकि बच्चे वर्ग में पढ़ा रहे शिक्षक की बातों को सही प्रकार से सुन सकें और समझ सकें। प्रशिक्षकों ने सबसे ज्यादा फोकस दृष्टि बच्चौं के शिक्षण पर किया। दृष्टि बाधित बच्चौं को किस प्रकार गतिविधियों के द्वारा विषय वस्तु का पहचान कराया जा सकता है। इसके अलावा टीएलएम का उपयोग कर अन्य तरह के दिव्यांग बच्चौं को शिक्षित करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी। इस मौके पर शिक्षक नवीन कुमार, उत्तम कुमार, पंकज कुमार, सुमन कुमारी, जयप्रकाश, ज्योति प्रकाश ठाकुर, सीमा भारती, नीरज कुमार, पूनम कुमारी, कल्पना कुमारी, उत्तम कुमार, नीतू कुमारी, रेनू कुमारी, बिहारी प्रसाद राणा नीतू कुमारी इंदु कुमारी, आशा सिन्हा, पंकज कुमार, विभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रामबदन मिश्र, मोहम्मद नूरउल इस्लाम सहित प्रखंड के 40 शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल थीं।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:गोराडीह में शिक्षकों का तीन दिवसीय एक्जम्लर मॉड्यूल आधारित गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें