Banka News: शारीरिक शिक्षक अनंत प्रकाश का हुआ ड्यूबॉल चैंपियनशिप में चयन

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौंसी प्रखंड के लक्ष्मीपुर डैम में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनंत प्रकाश का चयन दूसरी फेडरेशन कप ड्यूबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया है । 21 फरवरी से नागपुर में होने वाली दूसरी फेडरेशन कप ड्यूबॉल चैंपियनशिप में बिहार की टीम भी हिस्सा लेने जा रही है।

टीम का कप्तान अनंत प्रकाश को बनाया बनाया गया है। शारीरिक शिक्षक अनंत प्रकाश ने बताया कि टीम का चयन 15 जनवरी को मधुबनी जिले के धक जरी के हाई स्कूल के मैदान में किया गया था ।जिसमें अनेक जिलों के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। शिक्षक ने बताया कि उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी टीम का कप्तान बनकर भारत की ओर से खेला है ।बताया कि यह खेल नेपाल और मालद्वीप में खेला गया था ।जिसमें वह शूटर की भूमिका में थे। पिछले 4 वर्षों से वह बिहार के टीम का नेतृत्व कर रहे हैं ।2017 में भारत का नेतृत्व करने का इन्हें मौका मिला था ।बताया गया कि 2016 में हैदराबाद में हुए राष्ट्रीय स्तर के खेल में ब्रोंज मेडल इनकी टीम को मिला था ।जबकि 2018 में जूनियर टीम के चैंपियनशिप में इन्हें कोच बनाया गया था जिसमें टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। बताया गया कि 21 फरवरी से आयोजित होने वाले इस चैंपियनशिप में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।जिनमें सोनू, अभिजीत,  विवेक, अनुज,परवेश, रौनक, मनीष, नंदन ,आनंद , आरिफ खान, नवनीत, अरुण और दीपू हैं। जबकि टीम के कोच के रूप में रोशन कुमार और टीम मैनेजर में गोपाल कृष्णा का चयन किया गया है । चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बिहार के सचिव परमेश्वर झा ने बधाई देते हुए उनकी जीत की कामना की है। बताया गया कि 19 फरवरी को सभी खिलाड़ी पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। पीटी शिक्षक की इस कामयाबी से नवोदय विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है ।नवोदय के प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षकों ने पीटी शिक्षक की कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है।
                ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें