Sultanganj News : क्षेत्र में उत्साह व उमंग के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई आराधना

ग्राम समाचार, सुलतानगंज (भागलपुर)।सुलतानगंज   क्षेत्र में उत्साह व उमंग के साथ बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर गुरुवार को विद्या की देवी की आराधना की गई।

सुल्तानगंज, असरगंज व बाथ क्षेत्र अंतर्गत सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विभिन्न स्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर नेम-निष्ठा के साथ छात्र-छात्राओं सहित श्रद्धालुओं ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।इसके बाद संध्या आरती का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर कई संस्थानों व विद्यालयों में एकांकी, प्रहसन, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।इसके उपरांत दूसरे दिन शुक्रवार को विधिवत् पूजा समापन कर मां की प्रतिमा को नदियों, पोखरों व गंगा में भावभीनी आंखों से विसर्जन किया गया।वहीं दूसरी ओर असरगंज निवासी विजय आर्ट्स ने छात्र-छात्राओं सहित श्रद्धालुओं के बीच मां की प्रतिमा के साथ जल- जीवन व हरियाली के संदेश को भी रखने का प्रयास किया।

- पंकज कुमार, ग्राम समाचार, सुलतानगंज (भागलपुर)।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें