Bhagalpur news:"जल-जीवन-हरियाली" विषय पर कृषि मंत्री ने विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से किया सीधा संवाद


ग्राम समाचार, भागलपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर के प्रशिक्षण कक्ष-सह-सभागार में आज किसानों की बात कृषि मंत्री के साथ कार्यक्रम अन्तर्गत "जल-जीवन-हरियाली" विषय पर डॉ. प्रेम कुमार कृषि मंत्री - सह - मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के द्वारा विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान 11 किसानों द्वारा जल -जीवन-हरियाली" विषय पर प्रश्न किया गया जिसमें कि सरकार के द्वारा अनुदान पर दिये गये बीज को ससमय किसानों के बीच उपलब्धता, महिला को कृषि में बेहतर कार्य के लिए अनुदानित दर पर छोटे-छोटे कृषि यंत्र उपलब्ध, सरकारी नल-कुप को पुनः चालू करने, कहलगाँव में बने गंगा नहर पम्प योजना को कृषि सिंचाई हेतु कारगर बनाने, नहर, पैन, बाँध को दुरूस्त करने के लिए, बाँका क्षेत्र नही रहने के कारण किसी जीवंत नदी से जुड़ाव हेतु अनुरोध किया गया। कृषि मंत्री द्वारा किसानों को बताया कि कतरनी धान क्षेत्र जगदीशपुर में सिंचाई के लिए नदी का उपयोग करने हेतु नदी सफाई का कार्य प्रगति पर है। नदी में पानी है। साथ ही उन्होंने अपने विभाग से संबंधित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादन करने एवं अन्य विभागों से संबंधित मामलों में समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र निष्पादन करवाने का आश्वासन दिया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर अन्तर्गत 20 कृषि विज्ञान केद्रों से मंत्री ने किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर डॉ अजय कुमार सिंह, कुलपति, डॉ. आर.के. सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. आर.एन. सिंह, सह निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर एवं डॉ विनोद कुमार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, ई. पंकज कुमार, वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण, राजेश लाल, कार्यक्रम सहायक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर सहित 26 पुरूष एवं महिला किसानों ने अपनी सहभागिता दी।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें