ग्राम समाचार, भागलपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला 'बी' डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को मिराज क्रिकेट क्लब कहलगांव ने सनलाइट क्रिकेट क्लब नारायणपुर को छह विकेट से पराजित कर दिया। मिराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनलाइट क्रिकेट क्लब नारायणपुर की टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 19 ओवर खेलकर 79 रनों पर ऑल आउट हो गई। अजहर ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। मिराज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में आदित्य, दीपांकर व अभिमन्यु ने क्रमशः दो-दो विकेट लिये। बादशाह, सौरभ व छोटू ने एक-एक विकेट चटकाए। 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिराज क्रिकेट क्लब की टीम ने 16.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन जुटा ली। टीम की ओर से बल्लेबाजी में रितिकेष ने 27, सिन्टू ने नाबाद 18, आदित्य ने 13 रनों की पारी खेली। सनलाइट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अंकित ने तीन विकेट लिये। अबू तालिब ने एक विकेट लिया। अंपायर की भूमिका शुभम और धर्मजय ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। शनिवार को सुबह 9:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खरमनचक क्रिकेट क्लब बनाम कर्ण क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
Bhagalpur news:भागलपुर जिला 'बी' डिवीजन क्रिकेट लीग, मिराज क्रिकेट क्लब कहलगांव ने सनलाइट क्रिकेट क्लब नारायणपुर को छह विकेट से किया पराजित
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला 'बी' डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को मिराज क्रिकेट क्लब कहलगांव ने सनलाइट क्रिकेट क्लब नारायणपुर को छह विकेट से पराजित कर दिया। मिराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनलाइट क्रिकेट क्लब नारायणपुर की टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 19 ओवर खेलकर 79 रनों पर ऑल आउट हो गई। अजहर ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। मिराज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में आदित्य, दीपांकर व अभिमन्यु ने क्रमशः दो-दो विकेट लिये। बादशाह, सौरभ व छोटू ने एक-एक विकेट चटकाए। 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिराज क्रिकेट क्लब की टीम ने 16.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन जुटा ली। टीम की ओर से बल्लेबाजी में रितिकेष ने 27, सिन्टू ने नाबाद 18, आदित्य ने 13 रनों की पारी खेली। सनलाइट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अंकित ने तीन विकेट लिये। अबू तालिब ने एक विकेट लिया। अंपायर की भूमिका शुभम और धर्मजय ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। शनिवार को सुबह 9:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खरमनचक क्रिकेट क्लब बनाम कर्ण क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें