ग्राम समाचार, रेवाड़ी, (हरियाणा)। रेवाड़ी में केंद्रीय राजयमंत्री राव इंद्रजीत द्वारा दिए गए बयान पर सियासत गर्माने लगी है।
मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अरविन्द यादव ने अपने कार्यालय कमलम पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और राव इंद्रजीत पर जमकर निशाना साधा।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए डॉ अरविन्द यादव ने कहा कि कैप्टन अजय यादव और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत एक दूसरे पर अनर्गल आरोप लगा रहे है स्वच्छ राजनीती में यह शोभा नहीं देता। राव इंद्रजीत मंत्री कैप्टन अजय यादव पर जो आय से अधिक संपत्ति होने की बात कहते हुए जाँच कराने की बात कह रहे है यदि उनके पास इसका कोई प्रूफ है तो लेकर आये। बिना तथ्यों पर एक दूसरे पर आरोप लगाना सही नहीं है। रही बात जाँच कराने की तो केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने ऐसा क्यों कहा कि वे हरियाणा सरकार में होते तो कैप्टन अजय यादव की अथाह संपत्ति की जाँच अवश्य कराते अब क्या सरकार में नहीं है बल्कि अब तो केंद्रीय मंत्री है।
उन्होंने सीएम खट्टर को धर्मात्मा किस आशय में कहा है यह उनकी समझ से परे है वे स्वयं सीएम मनोहर लाल को काफी करीब से जानते है वास्तव में सीएम खट्टर धर्मात्मा की प्रतिमूर्ति है लेकिन राव इंद्रजीत यह बताये कि वह स्वयं कितने धर्मात्मा है। इसलिए दोनों नेता विकास के काम पर धयान दे न कि नूराकुश्ती कर जनता को गुमराह करने का काम न करें।
यहाँ हम आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रविवार को सीएए और एनआरसी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे इस दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव की आय से अधिक अथाह संपत्ति की जाँच कराने के सवाल पर केंद्रीय राजयमंत्री ने कहा था कि वैसे तो यह काम आयकर विभाग का है चूँकि वे हरियाणा सरकार में नहीं है अगर होते तो जरूर इस पर कुछ कार्रवाई करते सीएम खट्टर इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि वे धर्मात्मा किस्म के है। देश में सीएए के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है उसके समर्थन में पदयात्राएं मंत्रियो द्वारा निकाली जा रही है ताकि समाज में अच्छा सन्देश जाये।
पार्टी से प्रदेशउपाध्य्क्ष पद से निष्काषित करने के सवाल पर अरविन्द यादव ने कहा कि इसका उनके पास कोई पत्र नहीं मिला है।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी, हरियाणा ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें