ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)। रेवाड़ी सीआईए और रामपुरा थाना पुलिस ने बीते सप्ताह रेवाड़ी में हुए बिजली निगम के रिटायर्ड जेई व पूर्व सैनिक के ब्लाइंड की गुत्थी सुलझा कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 20 हजार रुपये नकदी व आभूषण भी बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि बीते सप्ताह कुछ बदमाशों ने रेवाड़ी के हंस नगर में रहने वाले पूर्व सैनिक व बिजली निगम के रिटायर्ड जेई के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से नकदी व कुछ जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के मार्गदर्शन में सीआईए रेवाड़ी ने रामपुरा थाना पुलिस की मदद से एक टीम गठित कर उसी दिन आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर हत्या सहित विभिन्न आपराधिक केस दर्ज बताए गए हैं।
आरोपी हरियाणा के पानीपत के अलावा राजस्थान और दिल्ली के रहने वाले हैं। रिमांड के बाद आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है। वहीं पुलिस ने कहा कि इस मामले के सरगना सहित शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी, हरियाणा ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें