Rewari News : उपायुक्त ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा वर्ष 2020


ग्राम समाचार, रेवाड़ी। रेवाड़ी उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने नए साल के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों में पंहुचकर अधिकारियों व कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। 

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए खुशहाली , नई उमंग और उल्लास लेकर आए। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मना रही है। सभी अधिकारी व कर्मचारी आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जनता के कामों को  जनसेवा की भावना से सेवा के अधिकार के तहत तय की गई समय सीमा मेंं पूरा करें। कार्यप्रणाली में निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-प्रणाली का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। 

उपायुक्त  ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वे अंतिम व्यक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी एवं जन हितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि लोग सरकार की नीतियों से लाभांवित हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि जनता से सौम्य एवं मधुर व्यवहार करते हुए उनकी बातों का ध्यानपूर्वक सुनें और उनके कार्य को अविलंब पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्र को साफ सुथरा रखें।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2020 को सुशासन वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन रेवाड़ी वर्ष 2020 में नए सकंल्प के साथ सरकार की नीतियों और विकास योजनाओं का लाभ आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप देने में सफ़ल होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी ढांचागत व मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों जैसे की बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, नगराधीश विकास यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, ईओ नप मनोज यादव, पीओआर्ईसीडीएस संगीता यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें