Rewari News :रेवाड़ी में 12 जनवरी को होगी राज्य स्तरीय रन फॉर यूथ मैराथन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल रन फॉर यूथ मैराथन को दिखाएंगे हरी झंडी

ग्राम समाचार, रेवाड़ी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2020  रविवार को रेवाड़ी में रन फॉर यूथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी रन फॉर यूथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेेंगे। रन फॅार यूथ में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तीन केटेगरी होंगी। इनमें तीन,पांच और दस किलोमीटर की दौड़ रखी गई हैं। राज्य स्तरीय रन फॉर यूथ मैराथन की तीनों केटेगरी में 50 हजार युवाओं को भागीदार बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 

 उपायुक्त ने कहा किराष्ट्रीय  युवा दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों की भूमि रेवाड़ी में राज्यस्तरीय रन फॉर यूथ के कार्यक्रम का आयोजन सभी जिलावासियों विशेषकर युवाओं के लिए गौरव की बात है।  रन फॉर यूथ के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। रन फॉर यूथ में ज्यादा से ज्यादा जिलावासियों की भागीदारी के लिए व्यापक स्तर प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

  यशेन्द्र सिंह ने कहा कि रन फॉर यूथ में ज्यादा से ज्यादा जिलावासियों व विशेषकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम व शहर में वार्ड स्तर तक कमेटियां गठित की जाएंगी, ताकि जिला के सभी गांवों व शहर के सभी वार्डों से रन फॉर यूथ मैराथन में युवा भागीदार बन सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में खेल व युवा कार्यक्रम से जुड़ी सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, क्लबों, उच्चतर शिक्षण संस्थानों को भी भागीदार बनाया जाएगा।

  उपायुक्त ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूथ मैराथन में भागीदारी युवाओं को राष्टï्र सेवा के प्रति प्रेरित करेगी। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को 12 जनवरी को आयोजित होने जा रही रन फॉर  यूथ में भागीदार बनना चाहिए। रन फॉर यूथ में भागीदारी के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। युवाओं की सुविधा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण व्यवस्था भी होगी।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें