Raebareli News : जबरन बैंक के गेट पर लगा दिया ताला, मचा हड़कंप

ग्राम समाचार, रायबरेली (उ.प्र.)।  रायबरेली में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय मैं उस समय हड़कंप मच गया जब भवन मालिक ने जबरन बैंक के गेट पर ताला लगा दिया जिससे कई घंटे तक बैंक कर्मी बाहर खड़े रहे वही बैंक मैनेजर ने बैंक के गेट पर ताला लगाने की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की तो मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई वही बैंक मैनेजर ने भवन मालिक पर धमकाने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
 दरअसल आज सुबह जब बैंक के कर्मचारियों ने बैंक के अंदर जाने को किया तो भवन मालिक ने गेट पर ताला लगा दिया और उसके बाद वहां से गायब हो गया।  जिसकी सूचना बैंक के मैनेजर ने पुलिस अधीक्षक को दी तो तत्काल कई थानों की पुलिस वहां पहुंची।

 ताला खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ताला नहीं खुल सका और पुलिस ने दूसरे गेट से बैंक कर्मचारियों से जाने को कहा तो बैंक कर्मी भड़क गए इस दौरान पुलिस और  बैंक मैनेजर के बीच  तीखी नोकझोंक भी हुई।

बैंक कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी की मानें तो बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ-साथ परिसर में एक शाखा भी है जिसे खाली कराकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है,  और क्षेत्रीय कार्यालय जो है उसे भी यहां से हटाकर दूसरी जगह ले जाना है जिसकी सूचना भवन मालिक को एक नोटिस के जरिए भेजी गई।

 लेकिन उन्होंने लेने से इंकार कर दिया और इसके साथ ही एक कर्मचारी से मारपीट भी की जिसकी शिकायत पुलिस को पहले दी जा चुकी थी।  लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई आज फिर भवन मालिक ने जबरन गेट पर ताला लगा दिया और मौके से गायब हो गए।

- मोहित लखमानी, ग्राम समाचार, रायबरेली यूपी ।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें