Rewari News : राष्ट्रीय चाईल्डलाइन नंबर 1098 को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक, -इच्छुक संस्थाएं पंजीकरण हेतु 15 जनवरी तक भेजें आवेदन

ग्राम समाचार,  रेवाड़ी (हरियाणा)  बाल संरक्षण सुनिश्चिित करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई आपातकालीन नि:शुल्क, आउटरीच राष्टï्रीय चाईल्डलाइन नंबर 1098 को लेकर बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला में चाईल्ड हैल्प लाइन शुरू करने के लिए बाल सरंक्षण से जुड़ी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इच्छुक संस्थाएं 15 जनवरी तक अपना आवेदन जिला बाल सरंक्षण अधिकारी के पास भेज सकते हैं , ताकि आवेदनों की जांच पड़ताल कर महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के पास जिला में टोल फ्री  चाईल्ड हैल्प लाइन नंबर 1098 के लिए अधिकृत रूप से कार्य करने के लिए अनुमोदन करवाया जा सके।

डीसी ने कहा कि जिला में चाईल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने चाईल्ड हैल्प लाइन इंडिया के प्रतिनिधियों से बच्चों से संबंधित संवेदनशील मुद्दों पर एक टीम वर्क के रूप में कार्य करने का सुझाव दिया। अभिभावकों से उन्होंने अपील की है कि अपने बच्चों को चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताएं, ताकि उनके साथ किसी प्रकार की समस्या को प्राथमिक स्तर पर ही सुलझाया जा सके।

बैठक में चाईल्डलाइन इंडिया के प्रतिनिधि सम्राट व शमिष्ठा राय ने चाईल्डलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यदि कोई भी बच्चा किसी भी प्रकार की समस्या या मुसीबत में है, वह चाइल्ड हेल्प लाइन पर सूचना दे सकता है। यह भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित 24 घंटे उपलब्ध होने वाली राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा है। घर से भागे, लापता, मारपीट पीडि़त बच्चों की चाईल्ड हेल्प लाइन मदद करती है। चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज कराने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि चाईल्डलाइन की शुरूआत किस प्रकार की जाएगी, यह सेवा किस प्रकार कार्य करेगी, विभिन्न विभागों का इसमें क्या रोल होगा आदि, बारे में उपिस्थत अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई। 

- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें