ग्राम समाचार, रेवाड़ी। दक्षिण रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा.आरसी मिश्रा ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सिपाही राजाराम के परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर नूंह डीएसपी अनिल कुमार व एचडीएफसी बैंक नूंह के शाखा प्रबंधक पवन कुमार भी मौजूद रहे।
कोसली के गांव बिसोहा निवासी राजाराम वर्ष 2012 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी नियुक्त जिला नूंह में थी। अपने सेवाकाल के सात वर्ष बाद एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
बुधवार को धारूहेड़ा स्थित दक्षिण रेंज रेवाड़ी के कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. आरसी मिश्रा ने दिवंगत सिवाही राजाराम की पत्नी पूजा कुमारी को 30 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सिपाही राजाराम के परिजनों के साथ खड़ा है। सहायता राशि से उनके परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें