Deoghar News : नव वर्ष मैं शहर के विभिन्न मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब

ग्राम समाचार, देवघर (झारखंड)। बुधवार को करौं प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने नववर्ष की शुरूआत देवी-देवताओं के मंदिर में जाकर मत्था टेककर, पूजा- अर्चना की।

नववर्ष को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु करौं प्रखंड के पाथरोल स्थित पथरोलेश्वरी मां काली प्रसिद्ध मंदिर में जाकर विशेष रूप से पूजा-अर्चना कर नववर्ष की शुरूआत की।

 सुबह से लेकर शाम तक पथरोल काली मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रतिष्ठित मंदिरों में आसपास सहित दूर-दराज के लोगों ने पूजा- अर्चना की। वहीं लोगों ने मां काली से पूरे साल मंगलमय होने की कामना की।

इधर,  बाबा धाम देवघर में नववर्ष के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।  वहीं पूजा अर्चना करने को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही जुटने लगी थी।

सुबह से ही शिव भक्तों की कतार काफी लंबी हो चुकी थी,  वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा भक्तों को सुव्यवस्थित पूजा अर्चना कराने को लेकर सभी तैयारियां की गई थी।  इसको लेकर देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय औऱ जिला के एसपी नरेंद्र सिंह ने खुद भी मोनेटरिंग किया था।

 आवश्यकता अनुसार पुलिस प्रशासन और दंडाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई थी। वही पूरा मौसम बादलों से ढका रहने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कही कमीं नहीं थी। सभी भीड़ वाले चौक चौराहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

बहुत से श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शन कूपन खरीद कर सुगमता से जलार्पण किया।नव वर्ष को मंगलमय बनाने हेतु स्थानीय श्रद्धालु एवं झारखंड ,बिहार सहित कई राज्यों के श्रद्धालु पर्यटक के साथ-साथ काफी संख्या में वीआईपी भी पहुंचे थे।

 पर्यटक स्थलों में भी पिकनिक मनाने वालों की भी खूब भीड़ रही खास कर नंदन पहाड़, तपोबन,जलसार पार्क आदि जगहों पर सैलानियों की भीड़ दिन चढ़ते चढ़ते बढ़ने लगी थी वही तपोवन पहाड़ पर रोपवे में चढ़ने वालों की कतार भी काफी लंबी लगी हुई थी।वही प्रशासनिक व्यवस्था के मद्देनजर बाबा मंदिर के अलावे सभी पर्यटक स्थलों पर भी पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया था कुल मिलाकर नव वर्ष का पहला दिन काफी शांति पूर्ण और उत्साहवर्धक रहा।

नववर्ष के मौके पर लोगों  ने  बाबा बासुकीनाथ, जियाखड़ा, सिरसानाथ, चुटोनाथ, पारसनाथ, तारापीठ आदि धार्मिक स्थलों में जाकर मत्था टेका। मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा कि वे लोग वर्षों से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरूआत करते रहे हैं।

- विजय कुमार  सिन्हा, ग्राम समाचार देवघर। 
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें