Kahalgaon News : एनटीपीसी (NTPC) कहलगांव परियोजना में अंतर क्षेत्रीय तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ

ग्राम समाचार, कहलगांव (भागलपुर)।  एनटीपीसी लिमिटेड विद्युत उत्पादन के साथ साथ खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित करने हेतु कटिबद्ध है। इसी उद्देश्य से एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में अंतर क्षेत्रीय तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। जिसमें एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्रीय परियोजना की सभी टीमें ईआरएचक्यू मुख्यालय पटना, कहलगांव, केबीयूएनएल कांटी, बीआरबीसीएल, फरक्का, बाढ,एनपीजीसी, पीबीयुएनएल, नार्थ करणपुरा एवं   कोलमाइनिंग उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रही है।

विक्रमशिला क्लब में इस अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ चंदन चक्रवर्ती, कार्यकारी निदेशक कहलगांव ने सी0के0 कुसारी, महाप्रबंधक (ओ0एण्ड एम0), एस0 एम0 झा, महाप्रबंधक (टी0एस0) सी0 कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ0 रतन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी यूनियन एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेल दर्शकों के बीच किया।

चंदन चक्रवर्ती, कार्यकारी निदेषक ;कहलगांव ने सभी खिलाडियों को खेल शपथ दिलाते हुए अपने संबोधन में खेल की महत्ता उजागर करते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होनें इस तरह के आयोजनों को और अधिक संख्या में कराने हेतु प्रेरित किया। कार्यकारी निनिदे कहलगांव  ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरजंन का साधन या फुर्सत का क्षण नहीं है बल्कि यह जीवनके सभी परिपेक्ष्य में महतवपूर्ण भूमिका निभाता है। यह अनुशासन, समय की पाबंदी, जिम्मेदारी और दूसरों के प्रति सम्मानजनक होना सिखाता है। खेल स्वस्थ व्यक्तियों की नींव रखता है और एक अच्छी तरह  से विकसित और लचीले राष्ट्र के निर्माण में उनकी क्षमताओं और व्यक्तित्वों को विकसित  करता है।

पहला मैच कहलगांव बनाम पूर्वी क्षेत्र 1 मुख्यालय के बीच खेला गया जिसमें कहलगांव टीम ने जीत दर्ज की वहीं दूसरा मैच फरक्का बनाम बाढ के बीच खेला गया जिसमें फरक्का टीम ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच एनपीजीसी बनाम नार्थ करणपुरा के बीच खेला गया जिसमें नार्थ करणपुरा टीम ने जीत दर्ज की वही चौथा मैच बीआरबीसीएल बनाम पीवीयूएनएल के बीच खेला गया जिसमें बीआरबीसीएल टीम ने जीत दर्ज की। पांचवा मैच कहलगांव बनाम केबीयूएनएल के बीच खेला गया जिसमें कहलगांव टीम ने जीत दर्ज की।

 इस बैडमिंटन टुर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 12 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा ।  पूर्व में नार्थ करणपुरा में आयोजित अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का चैम्पियन कहलगांव परियोजना रह चुका है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रूपेश चौरसिया, उप महाप्रबंधक एम0एम0.ओ0एसद्ध ने स्पोर्टस कौंसिल के सहयोग से किया।

- बिजय शंकर, ग्राम समाचार, कहलगांव, भागलपुर। 
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें