Rewari News : रेवाड़ी में ऐतिहासिक होगी मैराथन दौड़, तैयारियां पूरी, केएलपी कालेज में हुआ मैराथन एक्सपो का आयोजन, कलाकारों ने बिखेरे हरियाणवी संस्कृति के रंग

ग्राम समाचार,  रेवाड़ी, (हरियाणा)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को रेवाड़ी में आयोजित हो रही राज्यस्तरीय यूथ फॅार रन-यूथ फॅार नेशन थीम आधारित मैराथन की तैयारियों के मद्देनजर केएलपी कालेज सभागार में मैराथन एक्सपो का आयोजन किया गया। मैराथन एस्कपो कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर दिए गए। मैराथन एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओपी सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार यूथ आइकन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्टीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट सेवा, सामाजिक समरसता और सकारात्मक जीवन शैली के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रदेश भर में मैराथन आयोजित कर रही है, जबकि रेवाड़ी में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को जन-जन तक पंहुचाने के लिए लोकल चैंपियन को ब्रांड एमबेसडर बनाए गए हैं,  वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण किया गया, इंटर विलेज रन आयोजित की गई और व्यापक स्तर पर  प्रचार प्रसार किया गया है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष रेवाड़ी जिला को राज्यस्तरीय रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन थीम पर आधारित मैराथन आयोजित करने का गौरव प्राप्त हुआ है। मैराथन उपरंात प्रदेश के मंख्यमंत्री श्री मनोहर लाल केएलपी कालेज सभागार पर युवाओं के  साथ सीधा संवाद करेंगे। वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के युवा सीएम से सीधा संवाद करेंगे। यह रेवाड़ी के लिए गौरव की बात होगी। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल जी की गरिमामयी उपस्थिती रहेगी। उन्होंने कहा कि मैराथन दस किलोमीटर और पांच किलोमीटर की होगी। दस किलो मीटर मैराथन के विजेताओं को 31 हजार, 25 हजार और 20 हजार रूपये दोनो वर्ग महिला व पुरूष केटेगरी में दिए जाएंगे। जबकि पांच किलोमीटर की रेस फन रन होगी।

मैराथन एक्सपो कार्यक्रम में हरियाणा के आधा दर्जन से ज्यादा ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें अनू कादियान, रामहेर मेहला, केडी-एमडी, अजय हुड्ïडा, दिलेर खरकिया आदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में पंहुचे प्रतिभागियों में जोश व उत्साह का संचार कर दिया।
मैराथन एक्सपो कार्यक्रम में 12 जनवरी को आयोजित होने वाली रेवाड़ी मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को चैस्ट नंबर वितरित किए गए। चैस्ट नंबर वितरण के लिए 13 बूथ बनाए गए थे, जबकि एक बूथ पर ऑनस्पॉट पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, डीएसपी जितेद्र कुमार,शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, रेवाडी मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मैराथन के लिए रूट निर्धारित 

राज्यस्तरीय मैराथन रविवार 12 जनवरी को प्रात: सात बजे रेवाड़ी स्थित आईओसी चौक से प्रारंभ होकर राजेश पायलट चौक, कर्नल राव राम  सिंह चौक, चौ.कन्हैया लाल पोसवाल चौक, पंडित भगवत दयाल चौक, राव अभय सिंह चौक, दक्ष प्रजापति चौक होते हुए वापस आईओसी चौक पर समाप्त होगी। इसमें प्रतिभागी जाते वक्त सडक़ की बाएं तरफ और वापसी दाएं तरफ से करेंगे। वहीं पांच किलोमीटर दौड़ भी आईओसी चौक से चौ.कन्हैया लाल पोसवाल चौक होते हुए वापस आईओसी चौक पर समाप्त होगी। 

मैराथन रूट को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्टीय युवा दिवस के अवसर पर रेवाड़ी में राज्यस्तरीय मैराथन आयोजन को सफलतापूर्वक करवाने के लिए 12 जनवरी को सुबह पांच बजे से दस बजे तक आईओसीएल चौक से लेकर दक्ष प्रजापति चौक तक सडक़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वाहन चालकों की सुविधा के लिए रूट डाइवर्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ, नारनौल, बेरली की तरफ से आने वाले वाहन चालक दिल्ली जयपुर जाने के लिए नाईवाली चौक झज्जर चौक होते हुए बाईपास से एनएच-71 से दिल्ली व जयपुर की ओर जा सकेंगे। वहीं दिल्ली, जयपुर, बावल व गढ़ी बोलनी रोड से शहर रेवाड़ी की ओर आने वाले वाहन चालक एनएच-71 से झज्जर चौक होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे, जबकि शहर का सरकुलर रोड़ वाहन चालकों के लिए खुला रहेगा।

  उपायुक्त ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए मैराथन स्थल तक पहुँचने के लिए महाराणा प्रताप चौक से होते हुए अनाज मंडी कन्टेनर डिपो के साथ के रास्ते से आएं। राजेश पायलेट चौक से आईओसी चौक तक आने-जाने के लिए रास्ता बन्द रहेगा, इसलिए पायलेट चौक, अम्बेडकर चौक, बस स्टैंड से महाराणा प्रताप चौक होते हुए अनाज मंडी पार्किंग स्थल तक पहुचें। वहीं नारनौल रोड, महेन्द्रगढ़ रोड , झज्जर रोड  से आने वाले सभी प्रतिभागियों के वाहन नाई वाली चौक से होते हुए अनाज मंडी के पास पार्किंग स्थल में आएंगे। दिल्ली रोड, रामगढ़ रोड से आने वाले सभी प्रतिभागियों के वाहन राव अभय सिंह चौक से धारूहेड़ा चुंगी, बस स्टैड, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए अनाज मंडी के समीप बने पार्किंग स्थल में आएंगे। बावल रोड ,गढ़ी बोलनी रोड, कौनसीवास रोड, कालाका रोड से आने वाले सभी प्रतिभागियों के वाहन राजेश पायलेट चौक से गढ़ी बोलनी रोड होते हुए सैक्टर-18 की पार्किंग स्थल पर पहुचेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि 12 जनवरी को मैराथन के दिन प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य है कि वो अपना रनिंग चेस्ट नंबर अपनी टी-शर्ट के सामने वाली तरफ लगायें। निर्धारित स्थानों पर किलोमीटर्स के निशान होंगे व मार्ग दर्शन के लिए वालन्टियर्स भी रहेंगे। पार्किंग स्थल का इन्तजाम अनाज मंडी व राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-18, रेवाड़ी के प्रांगण में किया गया है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था है, फिर भी प्रतिभागियों से निवेदन है कि कार पूल का प्रयोग करें ,जिससे पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग मिलेगा। प्रतिभागी डिस्पोजेबल आईट्म्स, खाली बॉटल आदि के लिए डस्टबिन का प्रयोग करें या हमारे वालन्टियर्स को दें और रेस रूट को साफ-सुथरा रखनें में हमारी सहायता करें।

- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी , हरियाणा।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें