Raebareli News : उप मुख्यमंत्री ने नागरिकता संशोधन बिल के विषय में लोगों को किया जागरूक

ग्राम समाचार, रायबरेली (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा ने आज रायबरेली जिले में नागरिकता संशोधन बिल के विषय में लोगों को जागरूक किया। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शहर के सुपर मार्केट में जनसभा को संबोधित किया, तत्पश्चात शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई रैली में शामिल हुए, जिसमें नागरिकता संशोधन संबंधी स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

 उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया,कि अधिनियम के बारे में कुछ समाज के अराजक तत्वों ने गलत तरीके से लोगों को गुमराह किया। जिस वजह से समाज के कुछ लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसे हमारी सरकार ने जनता के बीच में जाकर जनसभा, गोष्ठियों के माध्यम से असमंजस दूर करने का फैसला किया।

इसी क्रम में रायबरेली में आज जनसभा को संबोधित करके व रैली के माध्यम से नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।  उन्होंने बताया कि इस बिल में अल्पसंख्यक भाई जो पहले से भारत में रह रहे हैं, उनके अधिकारों में 1% की भी कटौती न तो हुई है और न ही आगे होगी, इस बात का हमारी केंद्र की सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। इसके साथ ही उनके अधिकारों व सम्मान का विशेष ध्यान रखते हुए बिल को लागू किया गया।

- मोहित लखमानी, ग्राम समाचार, रायबरेली यूपी ।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें