उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया,कि अधिनियम के बारे में कुछ समाज के अराजक तत्वों ने गलत तरीके से लोगों को गुमराह किया। जिस वजह से समाज के कुछ लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसे हमारी सरकार ने जनता के बीच में जाकर जनसभा, गोष्ठियों के माध्यम से असमंजस दूर करने का फैसला किया।
इसी क्रम में रायबरेली में आज जनसभा को संबोधित करके व रैली के माध्यम से नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस बिल में अल्पसंख्यक भाई जो पहले से भारत में रह रहे हैं, उनके अधिकारों में 1% की भी कटौती न तो हुई है और न ही आगे होगी, इस बात का हमारी केंद्र की सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। इसके साथ ही उनके अधिकारों व सम्मान का विशेष ध्यान रखते हुए बिल को लागू किया गया।
- मोहित लखमानी, ग्राम समाचार, रायबरेली यूपी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें