ग्राम समाचार, नवगछिया। आजकल अभिनेता अमीर खान की दंगल फिल्म का जादू पहलवानों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 2016 में फिल्म रिलीज होने के बाद से ही महिला पहलवान दंगल जीतने को लेकर कड़ी मेहनत करती नजर आती हैं। आधुनिकता की दौड़ में कुश्ती स्पर्धा के प्रति महिला पहलवानों की भी रुचि बढ़ी है। जिसका नतीजा है कि रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित सरस्वती मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मेले में कुश्ती प्रारंभ के प्रथम दिन हरियाणा की महिला पहलवानों ने बाजुओं की आजमाइश की। कुश्ती में कुल 40 पहलवानों ने करतब दिखाए। जिसमें गोरखपुर की सुनीता पहलवान ने पटियाला की हरमन प्रीत को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं इनके कुश्ती पर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कुश्ती में राजद महिला प्रकोष्ठ की महासचिव प्रतिमा सिन्हा ने सभी महिला पहलवानों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। वहीं उद्धोषक के रूप में मदन रंगीला, दीनबंधु, व प्रनव, रेफरी बेचन यादव, नागेश्वर यादव सहित मेला समिति की ओर से सुबोध यादव, मुखिया दीपक शर्मा, कुमोद यादव, सुमन, इंद्रजीत, बिपिन, राजेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, केदार यादव, उमेश यादव, शंभु शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास झा का सहयोग सराहनीय रहा। दूसरी तरफ मंदिर परिसर में आयोजित अभिनय टुअर का मंचन किया गया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें