Bhagalpur News:विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों की हड़ताल, 800 करोड़ रुपए कारोबार के प्रभावित होने की आशंका



ग्राम समाचार, भागलपुर। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर भागलपुर जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंककर्मी शुक्रवार से दो दिनों के हड़ताल पर चले गए हैं। दो दिनों के बैंक बंद रहने से भागलपुर जिले में आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक के कारोबार के नुकसान की आशंका है। आज बैंककर्मीयों ने अपनी मांगों को लेकर बैंक बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विभिन्न बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी एकजुट होकर अपने बैंक के सामने केंद्र सरकार के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल पर गए बैंक कर्मियों का कहना था कि पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा, नई पेंशन व्यवस्था को खत्म करना, पेंशन में सुधार, पारिवारिक पेंशन में सुधार, बैंक अधिकारियों के लिए कार्य अवधि स्पष्ट रूप से तय करना, निविदा पर रखे गए कर्मचारी समान काम के लिए समान वेतन की मांग यूनियन वर्षों से कर रही है। इसी को लेकर हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसमें जिले के सभी बैंकों की 800 शाखाएं बंद हैं। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें