ग्राम समाचार, नवगछिया। एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ़ संविधान बचाओ देश बचाओ समिति के तहत खरीक प्रखंड के खरीक हाई स्कुल के मैदान में आगामी 9 फ़रवरी को आम जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल, डॉ विलक्षण रविदास, कुलानुशासक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, प्रशांत निहाल छात्र नेता जेएनयू दिल्ली शामिल होंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर आज शुक्रवार को मीरजाफरी मदरसा में एक बैठक किया गया। मौके पर खरीक प्रखंड के विभन्न गाँव के लोगों ने इस बैठक भाग लिया।
ये जानकारी मीडिया प्रभारी आजाद अंसारी एवं आसिफ ध्रुवगंज ने दिया। बैठक में आबिद मुखिया,जमाल नाशिर,मोलाना अफरोज नदवी, नजाकत अंसारी, सरपंच सनाउल्लाह,अब्दुल मन्नान, नौशाद अंसारी,अंसार अंसारी,लीडर शेख,ऐनुल शेख,फारुक फौजी, अबसर अंसारी, इस्तेखर अंसारी,वारिस अली, मास्टर अब्बास शेख, अब्दुल बारीक़,मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें