ग्राम समाचार, गोड्डा। स्थानीय गोड्डा महिला महाविद्यालय गोड्डा के परिसर मे वार्ड न0 - 10 अंतर्गत आगामी आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत वोट क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कला सांस्कृतिक दल के संयोजक सुरजीत झा के द्वारा जिले में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मतदान प्रतिशत मे कमी को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया । उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के लिए लोगों को 20 दिसंबर को वोट देने जाने के लिए शपथ भी दिलाई, एवं मतदान के महत्वों वारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की।शहरी क्षेत्रों मे इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड में किए जा रहे हैं ।
डिस्ट्रिक्ट कैंपस एम्बेसडर मुकेश कुमार के द्वारा सी-विजील एप एवं अन्य मतदान संबंधी जानकारियां प्रदान की गई । वोट क्विज कंपटीशन मे 30से 40 लोगों ने भाग लिया। जिसमें 17 लोगों ने पुरस्कार जीता ।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले में से सोनी कुमारी , मोनिका कुमारी ,आकांक्षा कुमारी ,मेघा कुमारी ,शोभा कुमारी, अंकिता कुमारी, जूही कुमारी ,रेहाना खातून एवं अन्य को दिया गया।
कार्यक्रम में सिवानी सोलंकी,अंजली कुमारी, (कैम्पस एम्बेसडर, गोड्डा महिला महाविद्यालय गोड्डा), ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
गोड्डा महिला महाविद्यालय गोड्डा के प्रचार्या किरण चौधरी, के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया गया एवं छात्राओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2019 मे 20 दिसम्बर को मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए छात्राओं एवं उनके परिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। वोट क्वीज के माध्यम से उनके द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर सुभाष चन्द्र दास,भारतीय संगीत संध के अध्यक्ष श्री अमरेंद्र सिंह, शंकर आनंद, एवं स्वीप कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें