ग्राम समाचार देवघर (झारखंड)। विधानसभा आम चुनाव, 2019 के दौरान मतदाता बिना किसी भय के निष्पक्ष होकर मतदान करें, इसके लिए जिला प्रशासन उपयुक्त वातावरण निर्माण के लिए कटिबद्ध है। जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए व्यापक तौर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पोलिंग बूथों एवं पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में एलइडी वैन के माध्यम से लोगों के बीच इवीएम वीवीपैट की जानकारी पहुँचाई जा रही है। साथ हीं लोगों को स्वीप कार्यक्रम के तहत् मत के महत्व व मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अलावे उन्होंने जिलावासियों से अपील की, कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। जिनका वोटर कार्ड है, उन्हें भी ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। वे 1950 डायल कर या www.nvsp.com में अपना नाम देख सकते है।
- ग्राम समाचार देवघर ब्यूरो रिपोर्ट।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें