Jharkhand Assembly Election 2019 : घोड़े को घास नहीं और गधे खा रहे च्यवनप्राश - नितिन गडकरी

ग्राम समाचार (गोड्डा, झारखंड)। शुक्रवार को निर्धारित समय से 1 घंटा विलंब से पहुंचे केंद्रीय जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोड्डा जिले के  रजौन मोड़ मैदान में बने मंच से गोड्डा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि,  आपके सांसद निशीकांत दुबे मेरे अच्छे मित्रों में से हैं । विकास कार्य के लिए हमेशा मुझ से झगड़ते रहते हैं। निशीकांत दुबे ने मुझ से 5 साल में जितना सड़क बनवाया उतना पिछले 60 साल में नहीं बना। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में दर्जनों  ऐसे विकास काम किये जो पिछले 60  वर्षो में नहीं हुआ।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि घोड़े को घास नहीं और  गधे खा रहे च्यवनप्राश ।  उन्होंने सभा  को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोग  कीमती लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज़ हैं। इतनी कीमती गाड़ी को कोई कुशल ड्राइवर ही चला सकता है ताकि कार के साथ कोई दुर्घटना नहीं हो। कार को बेवड़े ड्राइवर के जिम्मे दे दीजिएगा तो कार का सत्यानाश हो जाएगा।

साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों का हिसाब देते हुए कहा कि हमने गंगा को अविरल और निर्मल बना दिया। कुंभ के मेले में नाव पर सवार होकर प्रियंका वाड्रा आई और गंगा का जल पी रही थी तो हमने पूछा कि गंगा साफ नहीं करता तो आप पानी कैसे पीतीं।

गंगा में जल परिवहन बहाल नहीं करता तो आप यहां पहुंचती कैसे। हम ने वाराणसी से हल्दिया तक जल मार्ग बहाल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि  पहले जो सड़क से माल की ढुलाई का खर्च प्रति किलोमीटर ₹10  पड़ता था,  अब जलमार्ग से वही खर्च ₹1 पड़ता है।

बंगाल की खाड़ी से होते हुए ब्रह्मपुत्र और फिर वहां से नेपाल तक जलमार्ग तैयार कर दिया है। हमने गंगा पर 40 जगहों पर पुल  दिया है। हल्दिया साहिबगंज गाजीपुर और वाराणसी में मल्टी लेबल हब बनाया है।

देश में गरीबी और बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। जबतक क्षेत्र में उद्द्योग नहीं लगेगा तबतक बेरोजगारी दूर नहीं होगी मोदी सरकार हमेशा  बड़े बड़े उद्योग लगाने की बात करती है।

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ,  नेहरू जी प्रधानमंत्री बने उन्होंने गरीबी मिटाने की घोषणा की वह चले गए पर गरीबी नहीं मिटी।  इंदिरा आई,  राजीव आए,  सोनिया आई अब राहुल भी वही नारा दोहरा रहे हैं कि गरीबी मिटा देंगे। गरीबों की गरीबी तो नहीं मिटी,  पर गरीबी मिटी तो कांग्रेस के चेले चपेटों की।

- ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट।
Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें