ग्राम समाचार, देवघर (झारखंड)। विधानसभा चुनाव, 2019 के मतदान कर्मियों व अधिकारियों की सुविधा को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी है कि चौथे चरण के चुनाव को लेकर 13-मधुपुर एवं 15-देवघर (अ॰जा॰) विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान तिथि दिनांक 16.12.2019 को (पूर्वा0- 07ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक) मतदान होना निर्धारित है।
उपायुक्त ने बताया कि मतदान संपन्न कराने हेतु प्रखण्डवार प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी एवं सेक्टर दण्डाधिकारी को उनके प्रतिनियुक्त प्रखण्ड मुख्यालय से कुमैठा स्टेडियम स्थित सामग्री एवं ई0भी0एम0 कोषांग से मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु प्रखण्डवार वाहनों को आवंटित किया गया है एवं मतदान कर्मियों व अधिकारियों की सुविधा हेतु बस दिनांक- 14.12.2019 के सायंकाल में ही सभी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में उपलब्ध रहेगा।
ऐसे में सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं सेक्टर दण्डाधिकारियों को निदेषित किया गया है कि वे दिनांक 15.12.2019 को पूर्वा॰ 06ः00 बजे प्रखण्ड मुख्यालय में उपलब्ध बस में अपना स्थान निश्चित रूप से ग्रहण कर लेंगे, ताकि वहां से कुमैठा पहुँचने हेतु बस तुरंत प्रस्थान कर सके एवं पूर्वा॰ 08ः00 बजे तक बस कुमैठा स्टेडियम पहुँच जाय।
तत्पष्चात् चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी कुमैठा स्टेडियम में अपना योगदान कर मतदान सामग्री एवं ई0भी0एम0 प्राप्त कर पुनः प्रखण्ड के लिए परिवहन कोषांग में टैग बस के माध्यम से दिनांक- 15.12.2019 के अपराह्न तक अपने-अपने प्रतिनियुक्त प्रखण्ड पहुँच जायेंगे।
उन्होेंने आगे कहा कि सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेषित किया गया है कि वे ससमय एवं दृढ़तापूर्वक इसका अनुपालन करना सुनिष्चित करेंगे।
प्रखण्डों में उपलब्ध कराये गए बसों की संख्या व नम्बर इस प्रकार हैं-
1. देवघर प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 03 वाहन (JH15G3535, JH15G3470, BR46C3235) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
2. नगर निगम (समाहरणालय) से कुल 03 वाहन (JH15G9545, JH15M2523, JH15D5700) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
3. देवीपुर प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15W4545, JH15H3336) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
4. मोहनपुर प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (BR46P9898, BR46C9898) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
5. मधुपुर प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 04 वाहन (JH15G4333, JH10S0438, JH04C2030, JH15C9829) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
6. करौं प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15P2037, JH15D5231) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
7. मारगोमुण्डा प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15U4557, JH15D8031) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
8. सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15G9898, BR46C8585) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
9. सारवाँ प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15D0285, JH04C2674) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
10. सारठ प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH04G0825, BR23P4954) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
11. पालोजोरी प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15F0248, JH15D0911) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
उपायुक्त ने बताया कि मतदान संपन्न कराने हेतु प्रखण्डवार प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी एवं सेक्टर दण्डाधिकारी को उनके प्रतिनियुक्त प्रखण्ड मुख्यालय से कुमैठा स्टेडियम स्थित सामग्री एवं ई0भी0एम0 कोषांग से मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु प्रखण्डवार वाहनों को आवंटित किया गया है एवं मतदान कर्मियों व अधिकारियों की सुविधा हेतु बस दिनांक- 14.12.2019 के सायंकाल में ही सभी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में उपलब्ध रहेगा।
ऐसे में सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं सेक्टर दण्डाधिकारियों को निदेषित किया गया है कि वे दिनांक 15.12.2019 को पूर्वा॰ 06ः00 बजे प्रखण्ड मुख्यालय में उपलब्ध बस में अपना स्थान निश्चित रूप से ग्रहण कर लेंगे, ताकि वहां से कुमैठा पहुँचने हेतु बस तुरंत प्रस्थान कर सके एवं पूर्वा॰ 08ः00 बजे तक बस कुमैठा स्टेडियम पहुँच जाय।
तत्पष्चात् चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी कुमैठा स्टेडियम में अपना योगदान कर मतदान सामग्री एवं ई0भी0एम0 प्राप्त कर पुनः प्रखण्ड के लिए परिवहन कोषांग में टैग बस के माध्यम से दिनांक- 15.12.2019 के अपराह्न तक अपने-अपने प्रतिनियुक्त प्रखण्ड पहुँच जायेंगे।
उन्होेंने आगे कहा कि सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेषित किया गया है कि वे ससमय एवं दृढ़तापूर्वक इसका अनुपालन करना सुनिष्चित करेंगे।
प्रखण्डों में उपलब्ध कराये गए बसों की संख्या व नम्बर इस प्रकार हैं-
1. देवघर प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 03 वाहन (JH15G3535, JH15G3470, BR46C3235) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
2. नगर निगम (समाहरणालय) से कुल 03 वाहन (JH15G9545, JH15M2523, JH15D5700) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
3. देवीपुर प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15W4545, JH15H3336) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
4. मोहनपुर प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (BR46P9898, BR46C9898) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
5. मधुपुर प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 04 वाहन (JH15G4333, JH10S0438, JH04C2030, JH15C9829) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
6. करौं प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15P2037, JH15D5231) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
7. मारगोमुण्डा प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15U4557, JH15D8031) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
8. सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15G9898, BR46C8585) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
9. सारवाँ प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15D0285, JH04C2674) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
10. सारठ प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH04G0825, BR23P4954) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
11. पालोजोरी प्रखण्ड मुख्यालय से कुल 02 वाहन (JH15F0248, JH15D0911) मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध कराये गए है।
- ग्राम समाचार देवघर ब्यूरो रिपोर्ट।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें