राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव पर एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज, संजय ने मामले को राजनीति से प्रेरित कहा

ग्राम समाचार पथरगामा (गोड्डा)। शनिवार को महेशलिट्टी पंचायत की मुखिया लिलीसी हेंब्रम के आवेदन पर राजद से गोड्डा  विधानसभा प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव पर पथरगामा थाना कांड संख्या 197/19 भादवि की धारा 341,323,504,506/ 34 और 3(1)(द) एससी,एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गया है।

ज्ञात हो कि लिलीसी हेंब्रम ने संजय प्रसाद यादव पर आरोप लगाया है कि  बीते 18 दिसंबर की मध्य रात्रि मेरे घर को घेर कर लाठी डंडा बरसाने एवं जाति सूचक गाली दिया गया था।

उक्त घटना के विरोध में मुखिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई दूसरे दिन पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह एवं थाना प्रभारी सुभाष कुमार द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर धरना समाप्त किया गया था।

वहीं दूसरी तरफ राजद नेता संजय प्रसाद यादव ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी उनकी  बढ़ते जनाघार और लोकप्रियता से बौखला कर उनपर अनाप सनाप आरोप लगवा रहे हैं।

राजद नेता ने कहा कि, जनता सब देख रही है, उनके विरूद्ध षडयंत्र रचने वालों को समाज माफ नहीं करेगा।


 - ग्राम समाचार पथरगामा (गोड्डा)।
Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें