ग्राम समाचार पथरगामा (गोड्डा)। सोमवार को कुमर्सी के मैदान में 164 वां संताल परगना स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर दो दिवसीय 27 वाॅ ग्रामीण खेलकूद,सांस्कृतिक एवं पदकंद्दूक प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त रूप से पंचायत की मुखिया लिलीसी हेंम्ब्रम जिला परिषद सदस्य पश्चिमी पूनम देवी एवं प्रधान जेठा मुर्मू के द्वारा किया गया।
उद्घाटन मैच एस के वाई सी कसयातरी एवं एन वाई बीसी गंगटी डुमरिया के बीच खेला गया।
मिली जानकारी के अनुसार फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता को 70001रुपया उपविजेता को ₹60001 तृतीय पुरस्कार ₹15051 चतुर्थ पुरस्कार 15001 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
अन्य ग्रामीण खेलकूद का पुरस्कार विभिन्न तरह का है। आयोजन को सफल बनाने हेतु बाबूलाल हेंब्रम को अध्यक्ष विजय कुमार मारंडी को सचिव नरेश हांसदा को उपाध्यक्ष प्रदीप टूडू को उप सचिव एवं सिद्धार्थ शंकर हांसदा को कोषाध्यक्ष तथा मुनचुन हांसदा, अमरकांत मरांडी, शशि सुमन हांसदा को सदस्य बनाया गया है।
हो रहे इस वार्षिक खेलकूद समारोह के चलते आसपास में मेले सा वातावरण बना हुआ है।
उद्घाटन मैच एस के वाई सी कसयातरी एवं एन वाई बीसी गंगटी डुमरिया के बीच खेला गया।
मिली जानकारी के अनुसार फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता को 70001रुपया उपविजेता को ₹60001 तृतीय पुरस्कार ₹15051 चतुर्थ पुरस्कार 15001 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
अन्य ग्रामीण खेलकूद का पुरस्कार विभिन्न तरह का है। आयोजन को सफल बनाने हेतु बाबूलाल हेंब्रम को अध्यक्ष विजय कुमार मारंडी को सचिव नरेश हांसदा को उपाध्यक्ष प्रदीप टूडू को उप सचिव एवं सिद्धार्थ शंकर हांसदा को कोषाध्यक्ष तथा मुनचुन हांसदा, अमरकांत मरांडी, शशि सुमन हांसदा को सदस्य बनाया गया है।
हो रहे इस वार्षिक खेलकूद समारोह के चलते आसपास में मेले सा वातावरण बना हुआ है।
- ग्राम समाचार पथरगामा (गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें