ग्राम समाचार पथरगामा (गोड्डा)। रविवार को बनता ही प्रखंड अंतर्गत छपरा पंचायत के सोहड़ा गांव में गाय द्वारा चूल्हा तोड़ दिए जाने के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट में एक ही परिवार के मो० तैय्यब,बीबी फिरोजा खातून,पति मो० तैय्यब,मो० मंजर आलम,पिता मो० तैय्यब घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में डॉक्टर प्रिंस कुमार के द्वारा किया गया।मो० मंजर आलम के सर में चोट आई है, तथा मो० तैयब के बाएं हाथ में चोट आई है,एवं बीबी फिरोजा खातून के सर में चोट लगी है, जिसमें 8 टांका लगाया गया है।
घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बताया कि रविवार की सुबह 6:00 बजे गांव के ही मोहम्मद अनवर की गाय मोहम्मद तैयब के घर के पास बना हुआ चूल्हा को तोड़ दिया।इसी से उत्पन्न विवाद में मो० रशीद और मो० खुर्शीद पिता मो०अनवर तथा मो० शहादत पिता मो० रशीद उनके परिवार भिड़ गए।पहले गांव में ही पंचायती करने की बात हो रही थी।परंतु बात बनती नहीं देख पीड़ित परिवार ने थाने की शरण ली।थाने ने जख्म प्रतिवेदन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेजा।
सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में डॉक्टर प्रिंस कुमार के द्वारा किया गया।मो० मंजर आलम के सर में चोट आई है, तथा मो० तैयब के बाएं हाथ में चोट आई है,एवं बीबी फिरोजा खातून के सर में चोट लगी है, जिसमें 8 टांका लगाया गया है।
घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बताया कि रविवार की सुबह 6:00 बजे गांव के ही मोहम्मद अनवर की गाय मोहम्मद तैयब के घर के पास बना हुआ चूल्हा को तोड़ दिया।इसी से उत्पन्न विवाद में मो० रशीद और मो० खुर्शीद पिता मो०अनवर तथा मो० शहादत पिता मो० रशीद उनके परिवार भिड़ गए।पहले गांव में ही पंचायती करने की बात हो रही थी।परंतु बात बनती नहीं देख पीड़ित परिवार ने थाने की शरण ली।थाने ने जख्म प्रतिवेदन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेजा।
- ग्राम समाचार पथरगामा (गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें