Chandan News : माघी पूर्णिमा को लेकर पहाड़ नाथ बाबा मंदिर में उमड़ी भिड़

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत बाबा पहाड़ नाथ मंदिर में माघी पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई जिसमें आज सभी श्रद्धालु भक्त पूजा करते देखा गया। यहां के मंदिर की खासियत परंपरा देखने योग्य है। यह मंदिर के चारों तरफ जंगल से घिरे हुए पहाड़ पर विराजमान शिव मंदिर हैं। और 

नक्सल क्षेत्र रहते हुए भी श्रद्धालु बड़े उत्साह पूर्वक पूजा करने आते हैं यहां की मान्यता के अनुसार भक्तगण की मनोकामना पूर्ण होने पर मुंडन जग्य भी कराए जाते हैं। इस मंदिर को गांव के ही लोगों द्वारा प्रतिष्ठित की गई थी जहां विरान होने के चलते मंदिर की महत्व खत्म होने के कगार पर चली गई थी लेकिन भटकते हुए एक सन्यासी नागा बाबा बसंत पुरी ने मंदिर का पुनः निर्माण कर भव्य मंदिर का रूप देकर प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान बाबा भोलेनाथ की मंदिर बनाया। जहां हर साल की भांति इस साल भी 

शिव विवाह आयोजन में शिव बरात की भव्य झांकी निकाली जाएंगी जहां इस क्षेत्र की नौजवान बूढ़े बच्चे औरतें श्रद्धालु भाग लेंगे। और शिव विवाह की आयोजन की जाएगी। इस संबंध में नागा बाबा बसंत पुरी ने बताया कि मैं इस मंदिर का महत्व शोभा बढ़ाने का एवं मंदिर निर्माण के लिए 

भक्तों के द्वारा दान किए गए एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति के द्वारा दान किए गए पैसे से मंदिर निर्माण किया गया है। मंदिर पर किसी का दावेदारी नहीं रहेगी। यह शिव भक्तों का मंदिर है।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें