Rewari News : भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव को पूर्व निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत सन्नी यादव का सर्मथन मिला



रेवाडी।  केंद्रीय मंत्री राव ने इंद्रजीत सिंह ने अपने आवास स्थान पर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा चैयरपर्सन प्रत्याशी पूनम यादव के सर्मथन में पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता में नगर परिषद चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने की अपील की। इस दौरान  भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव को विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहे जिला पार्षद प्रशांत सन्नी यादव ने अपना सर्मथन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक वर्ग को ध्यान रखकर कार्य किए है। भाजपा पार्टी से चुनाव के समय जिला पार्षद प्रशांत सन्नी यादव का जुडना काफी फायदेमंद रहेगा। वहीं विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रहे जिला पार्षद प्रशांत सन्नी यादव ने केंद्रीयमंत्री को आश्वासन दिया कि नगर परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव को अपना पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी भाजपा प्रत्याशी के सर्मथन में प्रचार करने की अपील की।  उन्होंने कहा कि कहा कि चुनाव कोई भी छोटा-बड़ा नहीं होता। निकाय व पंचायती राज के चुनाव लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। आम आदमी का सीधा जुड़ाव अपने निकाय प्रधान व पार्षद के साथ होता है। कोई भी समस्या होती है तो वह उनका ही दरवाजा खटखटाता है, इसलिए आवश्यक है कि ऐसे चेयरपर्सन को चुनें जो आपका काम सरकार से आसानी से करा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार है और अगर स्थानीय निकाय में भी भाजपा के ही प्रत्याशी जीतेंगे तो विकास को रोकने वाला कोई नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर चेयरपर्सन भाजपा का जीतता हैं तो वह राजस्थान में जितनी ताकत निकाय प्रधान के पास होती है उतनी ही शक्तियां नप चेयरपर्सन को दिलाने का प्रयास करेंगे। भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव ने कहा कि कैप्टन ने जब खुद मं़त्री पद पर होते हुए शहर के विकास को नजरअंदाज किए रखा। अब नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का चैयरपर्सन बनने पर शहर का विकास क्या करेंगे। शहर विकास तभी संभव होगा जब चैयरपर्सन सत्ता पक्ष का होगा।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक साबित करते हुए हर क्षे़त्र में समान रूप से विकास करा रहीं है। भाजपा की जीत शहर के विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित करने का काम करेगी।  इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा चैयरपर्सन प्रत्याशी पूनम यादव,  सुनील मुसेपुर, जिला प्रमुख शशी बाला,  बलजीत यादव, मनीष चराया, सचिन मलिक, विवेक डीगरा, प्रदीप भार्गव, संदेश यादव, वंदना पोपली, मंजू मुसेपुर, अजय पटौदा, सत्यदेव यादव, जगराम यादव, नरेंद्र पीपल, दीपेश भार्गव व नवीन शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें