रेवाड़ी शहर थाना के अंतर्गत चौकी भाड़ावास गेट पुलिस ने गत 8 जनवरी को बाजार में एक महिला के बैग से सोने की चेन चोरी करने मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज सुमनलता ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान गांव धामलाका हाल आबाद छोटा काम्प्लेक्स माडल टाऊन रेवाड़ी निवासी निर्मला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन को बरामद कर लिया है।
विनोद कुमार एएसआई जांचकर्ता ने बताया कि गांव अहमदपुर पडतल निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 8 जनवरी को वह अपनी सोने की चेन को ठीक कराने के लिए रेवाड़ी बाजार आई थी। उसने पीठ पर टांगे हुए बैग में सोने की चेन रखी हुई थी। सुनार के पास जाने से पहले वह बाजार में एक दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए रुकी थी। वहां से जब वह सुनार की दुकान पर पहुंची तो बैग से सोने की चेन गायब मिली। इसके बाद वह कपड़े की दुकान पर पहुंची। वहां सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर एक महिला उसके बैग से सोने की चेन चोरी करते हुए नजर आई। जिस पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक महिला आरोपी गांव धामलाका हाल आबाद छोटा काम्प्लेक्स माडल टाऊन रेवाड़ी निवासी निर्मला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से चोरी की गई सोने की चैन को बरामद कर लिया है। आरोपी महिला को कल पेश अदालत किया जाएगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें