रेवाड़ी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 429 वीं पुण्यतिथि स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर गरिमा पूर्ण मनाई गई । महाराणा प्रताप जयंती समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक हवन के साथ महात्मा यश देव, आचार्य सुखदेव आर्य, पंडित दिलीप शास्त्री, जसवंत आर्य व विजय नारायण यादव की टीम ने संपन्न कराया । यजमान की भूमिका समिति पदाधिकारी अनंगपाल चौहान व गजराज सिंह चौहान ने निभाई।
समिति अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने इस अवसर पर रहस्योदघाटन किया कि 1985 में जब पूरे प्रदेश में महाराणा प्रताप की कोई प्रतिमा सार्वजनिक स्थल पर नहीं लगी थी तब रेवाड़ी के प्रतापी समाज ने नगर पालिका से प्रस्ताव पारित करवा कर शहर के मुख्य चौराहे पर महाराणा प्रताप सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवाने का अभियान शुरू किया। आज प्रदेश के कोने-कोने में 25 से भी अधिक सार्वजनिक स्थानों पर महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी हैं । 2 वर्ष पूर्व स्थानीय महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्यकरण पर मुख्यमंत्री कोष की ग्रांट से एक फॉर्म को लगभग 22 लाख रुपए का ठेका दिया गया। मौके पर इतनी रकम का सौंदर्यकरण दिखाई नहीं दे रहा। नगर परिषद द्वारा भी दो दिन पूर्व एक बोर्ड लगाकर अपनी पीठ थप थपाई है। समिति ने सरकार से इस खर्च पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की है। महाराणा प्रताप की राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान, स्वाधीनता, शौर्य, बलिदान और सर्व समाज को सशक्त कर धर्म व राष्ट्र के लिए संघर्षरत रहने वाले जीवन दर्शन को प्रदेश भर में पहुंचाने के लिए 9 मई से 17 जून तक समिति एक यात्रा निकालने जा रही है। बिना किसी प्रचार के नगर के सभी मुख्य चौराहों पर अपने निजी खर्चे पर फूलदार पौधे लगाने और उनमें निरंतर खाद्य पानी देने वाले चांदावास गांव के युवा सरपंच सुनील यादव को इस अवसर पर सम्मानित कर उनकी प्रशंसा की गई।
आयोजन में समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर विनीत सिंह तंवर (सेनि) जिला न्यायवादी, महेंद्र सिंह चौहान राजपूत सभा जिला अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी (सेनि) धर्मवीर बलडोदिया, कार्यकारी अधिकारी (सेनि) मनोज यादव एडवोकेट, सरपंच जय सिंह तंवर, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, बाबूदान सिंह तंवर, के आर खुराना एडवोकेट, ओम प्रकाश गुप्ता, दुष्यंत अरोड़ा, आई लव रेवाड़ी टीम के कैलाश यादव, विवेक भाटोटिया, नरेश यादव एडवोकेट, भगत सिंह बौद्ध, वीपी शर्मा, सेक्टर एक प्रधान रविंद्र यादव, प्रताप सिंह चौहान, मानसिंह चौहान एडवोकेट, सुभाष सुराना एडवोकेट, सुमेर सिंह चौहान, कुलदीप यादव, तेजभान कुकरेजा, अनिल अत्री एडवोकेट, धर्मवीर चौहान, राजेश चौहान, राजपाल सिंह चौहान, जयप्रकाश चौहान, भीम सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, राजेश कुमार, अनूप कुमार, दीपक यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने महाराणा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें