भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना "न्याय सबको मिले" को धरातल पर उतारने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), रेवाड़ी ने एक अहम नियुक्ति की है। गाँव काँकर निवासी और वर्तमान में रेवाड़ी में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरीश कुमार शर्मा को 'चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसल' (Chief Legal Aid Defense Counsel) नियुक्त किया गया है।
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर न्यायालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर साथी अधिवक्ताओं और सहकर्मियों सहित डीएलएसए के सभी पीएलवी ने शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आर्थिक तंगी अब न्याय में नहीं बनेगी बाधा। नवनियुक्त चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसल हरीश कुमार शर्मा ने पदभार संभालते हुए कहा कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति केवल धन की कमी के कारण न्याय से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उनके कार्यालय में आकर साधारण प्रार्थना पत्र देकर निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। यदि मामला कोर्ट में विचारणीय है, तो प्राधिकरण द्वारा उस व्यक्ति को पैरवी हेतु निशुल्क वकील भी उपलब्ध करवाया जाएगा। राजीनामे से जीतता है भाईचारा श्री शर्मा लोक अदालतों और मध्यस्थता के महत्व पर जोर देते है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें