Rewari News :: सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए भव्य मंच, विशाल पंडाल और तोरण द्वार तैयार, मकर संक्रांति पर विवाह बंधन में बंधेंगे 17 जोड़े

रेवाड़ी में सामूहिक विवाह सम्मेलन के सम्मेलन के लिए भव्य मंच, विशाल पंडाल और तोरण द्वार तैयार। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली दुल्हा दुल्हन को देंगे आशीर्वाद। मकर संक्रांति पर विवाह बंधन में बंधेंगे 17 जोड़े। 



रेवाड़ी में भव्यता लिए मुख्य मंच, विशाल पांडाल, पांडाल के दोनों तरफ सजा दहेज का सामान और कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाते कार्यकर्ता। यह दृश्य किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम या राजनीतिक आयोजन का नहीं, अपितु सर्वजातीय विवाह सम्मेलन की तैयारी का है, जो जरुरतमंद बेटियों की शादी के समारोह की विशालता की कहानी बखान कर रहा है। मकर संक्रांति पर श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले 17 जोडों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली समेत अनेक विशिष्ट अतिथि आशीर्वाद देने पहुँच रहे हैं। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि विशाल समारोह की व्यवस्था के कार्यकर्ता पसीना बहा रहे हैं। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव करेंगे।


उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 23वाँ सामूहिक विवाह समारोह है। अभी तक ट्रस्ट 503 लड़कियों का विवाह करा चुका है। सभी जोड़ों का विवाह सनातन परंपरा के अनुसार कराया जाएगा । उन्हें घरेलू जरूरत का सभी सामान दिया जाएगा। मंच के बीचोंबीच श्री श्याम बाबा विराजमान रहेंगे। समारोह में समाजसेवी राहुल यादव दीप प्रज्वलित करेंगे तथा जुगनू गोयल माल्यार्पण करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्षा वंदना पोपली, बीएमजी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, समाजसेवी विकास गर्ग, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रदीप बाम्बड, समाजसेवी रमेश सचदेवा व हरिसिंह सैनी शामिल होगे।


तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले की अगुवाई में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देते देखे गए। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समारोह में शामिल होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दें तथा बाबा का प्रसाद ग्रहण करें। पंडित महेशचंद्र पतसारिया के नेतृत्व में विभिन्न पंडित विवाह संपन्न कराएंगे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें