ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मुरहनहाट के प्रांगण में मंगलवार को शिक्षक नितेश कुमार शर्मा के अंतर जिला स्थानांतरण होने के पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन की गई। इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न दास ने की। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक सह संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला सचिव वीर शिवाजी ने सफलतापूर्वक किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित एवं स्वागत गीत के साथ हुई। अतिथि के रूप में संकुल संचालक अमित शुक्ला, सुभद्रा कुमारी सिंह, शशिकला कुमारी, प्रकाश कुमार, विलास कुमार, शाहिद अख्तर, सुबोध दास, आनंद कुमार, निरंजन कुमार, अंजना देवी, माधुरी, मधु कुमारी, दीपक कुमार, निधि कुमारी, आंचल कुमारी सहित इस विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार, गुर प्यारी, विनोद कुमार सत्यार्थी, मनोज कुमार मंडल, सुमित कुमार, आदित्य राना, मनोज कुमार मांझी, गुलाब चंद्र मंडल, कंचन देवी, शांति देवी एवं दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी ने उपस्थित होकर उनके कार्यों का सरहना किया। नितेश कुमार काफी सरल स्वभाव, मधुर वाणी, उच्च व्यक्तित्व एवं कार्य कुशल शिक्षक के रूप में कम दिनों में बच्चों के बीच अपना छाप छोड़े। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें अंग वस्त्र, चादर, फूलमाला एवं बुके द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बच्चे, बच्चियों ने भी इनसे प्रभावित होकर कई तरह के आकर्षक चित्र एवं गिफ्ट से सम्मानित किया। नितेश शर्मा को प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय प्रभात केसरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमा तथा प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने शिक्षक संगठन की ओर से बेहतरीन कार्य के लिए शुभकामनाएं दूरभाष पर दिए।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें