रेवाड़ी नगर परिषद की अंतिम बैठक मे शहर के मार्ग महापुरुषो के लिए प्रवेश द्वारो का नामकरण किया गया, जिसमे सभी समाज के प्रमुख महापुरुषो को विशेष स्थान दिया गया है, जिसमे ठठेरा समाज, वाल्मीकि समाज, ब्राह्मण समाज, वेशय समाज, जांगिड़ समाज, संत शिरोमणि रविदास समाज और अन्य समाज के महा पुरुषो के नाम पर प्रवेश द्वारो के बनाने का बैठक मे निर्णय लिया।
पदमश्री राज कुमारी सुमित्रा देवी बाई जी जिनका जीवन तयाग श्रधा व सेवा का है अद्वितीय ज्वलंत उदाहरण है, उनकी सेवा भाव व तयाग पूर्ण उच्च जीवन आदर्शो से प्रभावित होकर वर्ष 1957 में जनता ने उन्हें हल्का रेवाड़ी से निर्विरोध स्तर पर पंजाब विधानसभा की सदस्या स्वीकार किया, भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें 1968 में पद्मश्री की उपाधि से सम्मानित किया,नगर परिषद रेवाड़ी ने उनके नाम से स्वागत द्वार मंजूर कर, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
अमर शहीद राजा राव तुलाराम जी को भी याद रखते हुए उनके नाम से स्वागत द्वार मंजूर कर उन्हें भी सच्ची श्रद्धांजलि दी है, सभी समाज और शहरवासियों की तरफ से माननीय केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व नगर परिषद रेवाड़ी चैयरमेन पूनम यादव का आभार व्यक्त किया है।
आभार व्यक्त करने वालो महेश यादव, जितेन्द्र वर्मा, प्रदीप कसेरा, दीपक कुमार, श्रीमति सन्तोष देवी, ओमवती, मा, बलवंत सिंह, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, राजेन्द्र कुमार, संगीता देवी, घनश्याम, लखमी चंद, जगदीश, अन्य गणमान्य नागरिकों ने आभार व्यक्त किया।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें