Godda News: ललमटिया कोयला खदान में संवेदक संघ के नए अध्यक्ष बने शाहबाज अंसारी


ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट। गोड्डा जिले के राजमहल परियोजना अंतर्गत ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र में लोकल संवेदक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन छोटा सिमरा फुटबॉल मैदान में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 2026 में संघ के नए अध्यक्ष का चयन करना था। सर्वसम्मति से शाहबाज अंसारी को इस बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

इससे पूर्व संवेदक संघ के अध्यक्ष सज्जाद अंसारी थे, जिनके कार्यकाल के बाद अब संघ ने शाहबाज अंसारी को नेतृत्व सौंपा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहबाज अंसारी ने कहा कि उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ यह जिम्मेदारी दी गई है। वे सभी सदस्यों के सहयोग से संघ को मजबूती प्रदान करेंगे और अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।


बैठक में अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। उपाध्यक्ष के रूप में शेखावत अंसारी, सचिव सज्जाद अंसारी, कोषाध्यक्ष प्रभु पंडित को जिम्मेदारी दी गई। वहीं मीडिया प्रभारी की भूमिका में खालिद अंसारी और जमील अंसारी को नियुक्त किया गया। सलाहकार मंडल में नासिर अंसारी, शब्बीर अंसारी, श्याम सिंह, ताहिर हुसैन, जाकिर अंसारी और बदरू अंसारी को शामिल किया गया।

स्थानीय संवेदक संघ के सहयोग से ललमटिया कोयला खदान प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल रही है। हालांकि बैठक में यह भी चर्चा का विषय रहा कि लोकल संवेदकों को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं मिल रही है। बाहरी बड़े संवेदकों को अधिक महत्व दिए जाने से स्थानीय ठेकेदारों में नाराजगी है। कई बड़े और ग्लोबल टेंडर में स्थानीय संवेदकों को मौका न मिलने से वे खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

बैठक में आसपास के कई संवेदक मौजूद रहे और उन्होंने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। संघ ने भविष्य में स्थानीय संवेदकों के हितों की रक्षा और अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज उठाने का निर्णय लिया।

Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें