ग्राम समाचार,पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- थाना क्षेत्र के पथरगामा सत्येंद्र आईटीआई कॉलेज के सामने अहले सुबह 5 बजे एक कोयला लोड हाइवा का चक्का टूटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ललमटिया से कोयला लोड कर हाइवा गाड़ी नंबर BR 10 GN 78340 फोरलेन सड़क होते हुए गोड्डा की ओर जा रही थी। जैसे ही सत्येंद्र आईटीआई कॉलेज खैरबनी मोड़ के पास पहुंचा ही था। कि हाईवा गाड़ी का पिछला चक्का का धुर टूट गया और गाड़ी 5 फीट आगे इंजन सहित सड़क के बगल में जाकर गाड़ी खड़ी हो गई। इस दुर्घटना में किसी को कोई नुक़सान नहीं हुआ है।अगर सत्येंद्र आईटीआई कॉलेज संचालित रहता और यह दुर्घटना होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने बताया कि जब से फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ है तब से पथरगामा थाना क्षेत्र में दुर्घटना की संख्या बढ़ी है। प्रतिदिन बाइक हो या बड़ी गाड़ी की दुर्घटना होते रहती है।
Pathargama News: हाईवा का चक्का टूटा बाल बाल बचा चालक
ग्राम समाचार,पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- थाना क्षेत्र के पथरगामा सत्येंद्र आईटीआई कॉलेज के सामने अहले सुबह 5 बजे एक कोयला लोड हाइवा का चक्का टूटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ललमटिया से कोयला लोड कर हाइवा गाड़ी नंबर BR 10 GN 78340 फोरलेन सड़क होते हुए गोड्डा की ओर जा रही थी। जैसे ही सत्येंद्र आईटीआई कॉलेज खैरबनी मोड़ के पास पहुंचा ही था। कि हाईवा गाड़ी का पिछला चक्का का धुर टूट गया और गाड़ी 5 फीट आगे इंजन सहित सड़क के बगल में जाकर गाड़ी खड़ी हो गई। इस दुर्घटना में किसी को कोई नुक़सान नहीं हुआ है।अगर सत्येंद्र आईटीआई कॉलेज संचालित रहता और यह दुर्घटना होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने बताया कि जब से फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ है तब से पथरगामा थाना क्षेत्र में दुर्घटना की संख्या बढ़ी है। प्रतिदिन बाइक हो या बड़ी गाड़ी की दुर्घटना होते रहती है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें