ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार की संध्या 5:00 बजे के आसपास अपने घर लखन पहाड़ी लौटने के क्रम में गांधी ग्राम लखन पहाड़ी मोड पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट जाने से मोटरसाइकिल सवार लखन पहाड़ी निवासी रोहित रविदास का पुत्र अमित कुमार और शंभू रविदास का पुत्र विष्णु कुमार घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक नशे में धुत्त थे। मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को डगमगाते हुए चला रहा था। घटना की सूचना पाकर पथरगामा थाना के गश्ती दल के अवर निरीक्षक पंकज कुमार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया जहां दोनों घायलों का इलाज ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सूर्यकांत गुलाटी ने किया। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है।
Pathargama News: गांधीग्राम मोड़ पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार की संध्या 5:00 बजे के आसपास अपने घर लखन पहाड़ी लौटने के क्रम में गांधी ग्राम लखन पहाड़ी मोड पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट जाने से मोटरसाइकिल सवार लखन पहाड़ी निवासी रोहित रविदास का पुत्र अमित कुमार और शंभू रविदास का पुत्र विष्णु कुमार घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक नशे में धुत्त थे। मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को डगमगाते हुए चला रहा था। घटना की सूचना पाकर पथरगामा थाना के गश्ती दल के अवर निरीक्षक पंकज कुमार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया जहां दोनों घायलों का इलाज ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सूर्यकांत गुलाटी ने किया। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें