ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- संध्या 5:00 बजे के आसपास गांधीग्राम और महुआ सोल के बीच बने फोरलेन हाईवे के बीओपी के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार परसा निवासी रामदेव साह की विवाहित पुत्री वंदना कुमारी को दो गोली मार दी। पहली गोली बंदना के पीठ में लगी और दूसरी उसके चेहरा को घायल करते हुए निकल गई। वंदना कुमारी परिवार वाद न्यायालय गोड्डा से तारीख कर अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रही थी उसी दरम्यान यह घटना घटी। घटना की सूचना पाते ही पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल वंदना को पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मनीष कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया। पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस को दिए अपने बयान में बंदना कुमारी ने बताया कि उसके पति संतोष कुमार साह जो सासाराम में (बिहार) प्रथम सब जज के पद पर कार्यरत हैं के साथ भरण पोषण का मुकदमा गोड्डा परिवारवाद न्यायालय में चल रहा है इसी बात से आक्रोशित संतोष कुमार साह और उसके परिजनों ने उसको अपने गुंडों से जान से मारने की कोशिश की है।
Pathargama News: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर महिला को किया बुरी तरह से घायल जख्मी
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- संध्या 5:00 बजे के आसपास गांधीग्राम और महुआ सोल के बीच बने फोरलेन हाईवे के बीओपी के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार परसा निवासी रामदेव साह की विवाहित पुत्री वंदना कुमारी को दो गोली मार दी। पहली गोली बंदना के पीठ में लगी और दूसरी उसके चेहरा को घायल करते हुए निकल गई। वंदना कुमारी परिवार वाद न्यायालय गोड्डा से तारीख कर अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रही थी उसी दरम्यान यह घटना घटी। घटना की सूचना पाते ही पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल वंदना को पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मनीष कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया। पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस को दिए अपने बयान में बंदना कुमारी ने बताया कि उसके पति संतोष कुमार साह जो सासाराम में (बिहार) प्रथम सब जज के पद पर कार्यरत हैं के साथ भरण पोषण का मुकदमा गोड्डा परिवारवाद न्यायालय में चल रहा है इसी बात से आक्रोशित संतोष कुमार साह और उसके परिजनों ने उसको अपने गुंडों से जान से मारने की कोशिश की है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें