रेवाड़ी जिले के गांव जोनावास निवासी परविंदर यादव पुत्र शमशेर सिंह जिसने वर्ष 2018 में रेवाड़ी डिपो से क्लर्क के पद से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी जो अब वर्तमान में हरियाणा रोडवेज के नूह डिपो में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, उनका चयन कल सेक्शन ऑफिसर (SO) पद के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। परविंदर के पिता शमशेर सिंह आर्मी में नायब सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं व उनकी माता शारदा देवी गृहिणी हैं। उनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उन्हें यह महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति मिली है।
इस अवसर पर हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ–1342) के राज्य सचिव व रेवाड़ी डिपो प्रधान यशपाल यादव अपने साथियों के साथ परविंदर के घर पहुंचे और उन्हें व उनके परिवार को बधाई दी। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि परविंदर की सफलता अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। संघ ने उम्मीद जताई कि सेक्शन ऑफिसर के रूप में परविंदर परिवहन विभाग और कर्मचारियों के हित में बेहतर कार्य करेंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें