ग्राम समाचार, बोआरीजोर। ललमटिया सदर बाजार एवं अंबेडकर चौक से सिद्धू कान्हु डकैता चौक क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने की दिशा में प्रशासन ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। चौक-चौराहों, दुकानों, चाय दुकानों और बिजली के पोलों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अलर्ट संबंधी इस्तेहार चिपकाए गए हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है।
यह कार्रवाई आवेदक जय किसुन कुमार द्वारा अंचल कार्यालय बोआरीजोर में आवेदन समर्पित किए जाने के बाद शुरू की जा रही है। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत आगामी 7 जनवरी बुधवार से अतिक्रमण की जांच एवं हटाने की कार्रवाई प्रारंभ होगी। अभियान की शुरुआत ललमटिया के अंबेडकर मुख्य चौक से की जाएगी। इसके अंतर्गत अंबेडकर चौक से थाना की ओर जाने वाली सड़क, ललमटिया–बोआरीजोर मार्ग तथा ललमटिया–पीरपैंती मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की स्थिति की जांच की जाएगी।
आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आगे बढ़ाकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है, जिससे मुख्य सड़क संकरी हो गई है और आए दिन यातायात बाधित हो रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए अंचल अधिकारी बोआरीजोर ने अंचल अमीन को निर्देश दिया है कि वे संबंधित राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल उप निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर 7 जनवरी को स्थल का सीमांकन सुनिश्चित करें।
इस संबंध में अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर आम सूचना जारी की गई है और केवल सरकारी सड़क सीमा के भीतर किए गए अतिक्रमण को ही हटाया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य अनावश्यक परेशानी पैदा करना नहीं, बल्कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है। प्रशासन की इस पहल से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अतिक्रमण हटने के बाद बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से राहत मिलेगी और आम नागरिकों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिल सकेगा।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें