रेवाड़ी जिले में सनातन धर्म का डंका बजाने वाले जिला अध्यक्ष दिलीप शास्त्री का स्वागत एवं अभिनंदन विभिन्न संगठनों द्वारा नित्य प्रति किया जा रहा है। हाल ही में रेवाड़ी के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने पटका पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर जिला अध्यक्ष का स्वागत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि दिलीप शास्त्री नित्य भारतीय सनातन संस्कृति के संवाहक रहे हैं और लोगों के प्रेरणा स्रोत् रहे हैं। उन्होंने दिलीप शास्त्री के चिर जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की।
दिलीप शास्त्री ने आतिथ्य स्वीकार करते हुए जन्मानस को विश्वास दिलाया कि वे इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने अपने वक्त अभी मैं कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारतीय संस्कृति की सच्ची संवाहक है और उनके सानिध्य से सनातन संस्कृति का पुन: जागरण हुआ है। इस अवसर पर दीपक मंगला, दीपा भारद्वाज, संजय चौहान, उमेश शर्मा, सुधीर स्वामी, उमेश भार्गव, नीरू भारद्वाज आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें