Bhagalpur News:उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हवाई अड्डा का किया सर्वेक्षण


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में शनिवार को बिहार सरकार के गृहमंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने हेलीकॉप्टर से कृष्णानंद स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी को अपने हेलीकॉप्टर में बैठाकर मसदी, कमरगंज, गनगनिया में बनने वाले हवाई अड्डा का सर्वेक्षण किया। उसके बाद कृष्णानंद स्टेडियम पहुंचने पर विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, भाजपा नेता डॉ प्रशांत विक्रम और एनडीए कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उसके बाद गृहमंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने निरीक्षण भवन सुलतानगंज पहुंचकर सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने हवाई अड्डा के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान गृहमंत्री सह उपमुख्यमंत्री बताया कि हवाई अड्डा, मैरिन ड्राइव, सुल्तानगंज से देवघर रेल लाईन और शिव कोरिडोर जल्द तैयार कर दिया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण पर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान भागलपुर जिला और सुल्तानगंज प्रखंड के सभी अधिकारी एवं एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें