ग्राम समाचार,ब्यौरा रिपोर्ट गोड्डा। जिले के महागामा बसुवा चौक नगर पंचायत अंतर्गत अम्बेडकर नगर वार्ड संख्या–04 में एक महिला का शव उसके ही घर में संदेहास्पद अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतका की पहचान सोनी देवी (35 वर्ष), पति गुड्डू सिंह के रूप में हुई है। परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार महिला का शव घर के भीतर मिला, जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है, वहीं लोग मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें