गोड्डा : महगामा के निवासी दीपक कुमार, अभिषेक कुमार एवं अजय यादव का चयन झारखंड सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम में हुआ है। ये तीनों खिलाड़ी 54 वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 15 से 20 दिसंबर 2025 तक पश्चिम बंगाल में आयोजित होगी।
टीम चयन हेतु जमशेदपुर (टाटा) में एक माह का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें से 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें तीन खिलाड़ी अकेले गोड्डा जिले से होना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर गोड्डा हैंडबॉल संघ के सचिव जयशंकर सिंह, अध्यक्ष याहया सिद्दीकी एवं कोषाध्यक्ष अनंत कुमार टेकरीवाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन और झारखंड के लिए पदक जीतने की कामना की। वहीं झारखंड हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।
गोड्डा जिले के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
Editor - ग्राम समाचार गोड्डा
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें