Bhagalpur News:वैष्णवी को विद्यालय के प्राचार्य ने किया सम्मानित
ग्राम समाचार, भागलपुर। राज्य स्तरीय विद्यालय के खेल प्रतियोगिता कराटे बालिका अंडर 17 वर्ष आयु में सफलता हासिल करने वाली बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल की छात्रा वैष्णवी को विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित करते हुए बधाई दी, साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल के कक्षा अष्टम की छात्रा वैष्णवी ने 32 से 36 वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का ही नहीं, बल्कि रेशमी शहर भागलपुर का भी गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता दिनांक 5.12.25 से 7.12.25 तक पूर्णिया में सम्पन्न हुआ। खेल में असारधारण फुर्ती, अनुसाशन और ऊर्जा युक्त तकनीकों से सभी को प्रभावित किया। प्रथम स्थान का सिलसिला जिला स्तरीय, प्रमंडल स्तरीय तथा राज्य स्तरीय एसजीएसआई प्रतियोगिता में जारी है। अब जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय स्तर कराटे विद्यालय खेल प्रतोयोगिता में वैष्णवी भाग लेने जा रही है। विद्यालय के क्रीड़ा प्रशिक्षक मनीष कुमार शर्मा ने भी उन्हें बधाई दी है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें